digital marketing course in hindi

Digital Marketing Course in Hindi. Top best 3 Digital Marketing course in Hindi

Digital Marketing Course in Hindi. Top best 3 Digital Marketing course in Hindi

क्या आप हिंदी में ऑनलाइन digital marketing course का अध्ययन करने और उसमें सफल होने का तरीका ढूंढ रहे हैं?

या तो, आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग course में रुचि रखते हैं लेकिन अंग्रेजी आपकी पहली भाषा नहीं है। तो यह ब्लॉक पोस्ट आपको दिखाएगा कि कैसे आप आराम से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का अध्ययन और सफलता प्राप्त करेंगे वो भी हिंदी भाषा में।

हमारे मन में कई बार यह सवाल होता है की, क्या हमें  डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए इंग्लिश का अध्ययन करने की आवश्यकता है? तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपका मूल इंग्लिश बोलने वाला होना जरूरी नहीं है। हालाँकि, इंग्लिश की थोड़ी बहुत बेसिक नॉलेज होना जरुरी है ताकि आप लेक्चर और असाइनमेंट को समझ सकें। यदि आपको अपने अंग्रेजी भाषा  पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे कई प्रकार के वेबसाइट और प्लेटफार्म है जो आपको बेहतर डिजिटल मार्केटिंग सिखने में मदद कर सकते हैं। कुछ मेहनत और प्रयास के साथ, आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में सफल हो सकते हैं, भले ही इंग्लिश पहली भाषा न हो।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि डिजिटल मार्केटिंग आज सबसे ट्र्रेंडिंग और इन डिमांड स्किल में से एक है। चाहे आप किसी एजेंसी में काम करना चाहते हों या अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हों या फ्रीलांसिंग करना चाहते हो, हर फील्ड में डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज होना बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से हमें डिजिटल मार्केटिंग सीखनी चाहिए।अपने सर्विस और अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए भी डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज होना बहुत आवश्यक है।और यह नॉलेज डिजिटल मर्केटिंग कोर्स करके हमारे अंदर आएगी। 

डिजिटल मार्केटिंग आज किसी भी बिज़नेस का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। यह न केवल आपको नए कस्टमर्स तक  पहुंचने में मदद करता है, बल्कि यह आपकी बॉटम लाइन को बढ़ावा देने में भी आपकी मदद कर सकता है।कुल मिलाकर, डिजिटल मार्केटिंग सीखना एक अच्छा विचार है क्योंकि इससे आपको अधिक लोगों तक पहुंचने और लंबे समय तक पैसा कमाने में मदद मिलेगी। इस पोस्ट में, हम डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी के कई लाभों की रूपरेखा तैयार करेंगे। हम विभिन्न प्रकार के हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की भी चर्चा करेंगे, और कुछ प्रमुख स्किल को सूचीबद्ध करेंगे जो आप सीखेंगे। इसलिए यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानने में इंटरेस्ट हैं, तो पढ़ते रहिये ! आइये अब जानते है आखिर डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है। 

  • What is Digital Marketing Course in Hindi
  • Digital Marketing Course in Hindi सीखना क्यों जरूरी है ?
  • Scope of digital marketing course in Hindi
  • Digital Marketing Course in Hindi करने के फायदे
  • Digital Marketing Course in Hindi कैसे खोजें
  • Best Digital Marketing Course in Hindi
                     1. Digital Azadi
                     2. Udemy Digital Marketing Course in Hindi
                     3. WsCube Tech
                     4. WsCube Tech
  •  Conclusion

What is Digital Marketing Course in Hindi

आज का युग डिजिटल का युग है। ऐसे में अगर आप डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसके बारे में नहीं जानते तो आप दूसरों से पीछे हैं। क्योंकि लोग बदलती दुनिया के साथ चलना पसंद करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग, दो शब्दों से मिलकर बना है। डिजिटल का अर्थ है इंटरनेट और मार्केटिंग का अर्थ विज्ञापन से होता है।अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को  विज्ञापनों के द्वारा डिजिटल के माध्यम से प्रोमोट करना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। यहां पर डिजिटल माध्यम से तात्पर्य है, internet, Phone, social media, computer आदि। मेरे कहने का मतलब यह है की यह एक ऐसा जरिया है जिसमे कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग डिजिटल मीडिया के द्वारा करती है ,जो की ट्रेडिशनल मार्केटिंग से काफी फायदेमंद है।

Whati is digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के उपयोग के माध्यम से कस्टमर्स तक  पहुंचने और उन्हें जोड़ने का एक तरीका है।डिजिटल मार्केटिंग, सर्च इंजन, वेबसाइट, सोशल मीडिया, ईमेल और मोबाइल ऐप जैसे डिजिटल तरीकों से दिया जाने वाला विज्ञापन है। यह किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट और डिस्टीब्यूट करने का एक तरीका है। डिजिटल मार्केटिंग एक शक्तिशाली उपकरण है जो सभी प्रकार के बिज़नेस को अपने ग्राहकों को  बढ़ाने और नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद कर सकता है।

Digital Marketing Course in Hindi सीखना क्यों जरूरी है ?

हम जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदते है या खरीदने की सोचते है सबसे पहले हम इंटरनेट पर उस प्रोडक्ट की enquiry करते है या उस प्रोडक्ट को सर्च करते है। रिसर्च में पाया गया है की कस्टमर्स अपने प्रोडक्ट को खरीदने से पहले इंटरनेट पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं। उदाहरण के लिए गूगल ने पाया कि 48% कस्टमर्स सर्च इंजन पर अपनी पूछताछ करते हैं, 33% कस्टमर्स ब्रांड वेबसाइटों की तलाश करते हैं और 26%कस्टमर्स मोबाइल ऐप के भीतर खोज करते हैं।

Digital Marketing Course in Hindi सीखना क्यों जरूरी है ?

आज इंटरनेट पूरा बाजार बन चूका है। आज भारत के लगभग कई स्थानों पर इंटरनेट पहुंच चुकी है। बढ़ती हुई डिजिटल और इंटरनेट के कारण अब समझ में आ जाता है की इनके साथ करियर बनाना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना ज़रूरी है। जैसे-जैसे इंटरनेट अधिक से अधिक एक्सपैंड होता जा रहा है, दुनिया भर में लोगों के साथ संपर्क करने में काफी आसान हो गया है।

हिंदी दुनिया में सबसे मूल रूप से बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है, इसलिए डिजिटल मार्केटिंग हिंदी कोर्स करके, आप अपने मार्केटिंग बिज़नेस के साथ बड़े कस्टमर्स तक पहुंचने में आसानी होंगे। इसके अतिरिक्त, जैसे-जैसे भारत की इकोनॉमिक्स ग्रोथ का विकास जारी रहेगा, बिजनेसमैन के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को कस्टमर्स के लिए वितरण करने के अधिक से अधिक अवसर होंगे। यदि आप बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग हिंदी कोर्स करना एक आवश्यक कदम है। डिजिटल मार्केटिंग, ट्रेडिशनल मार्केटिंग की तुलना में बिज़नेस के लिए बहुत अधिक प्रभावी साबित हुई है क्योंकि यह सस्ती है और एडवरटाइजिंग के अन्य रूपों की तुलना में अधिक लोगों तक पहुंचने में सक्षम है।

Scope of digital marketing course in hindi

सबसे पहले मैं आपको एक फैक्ट बताता हूँ की 2025 तक डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस50,000 करोड़ के पार कर लेग। इस फैक्ट को पढ़ कर आप समझ गए होंगे की डिजिटल मार्केटिंग का फ्यूचर क्या होगा ? यही एक बेस्ट टाइम और ऑप्शन है अपने करियर को आगे ले जाने की।  यही एक टाइम है डिजिटल मार्केटिंग सिख कर अपने बिज़नेस को ग्रो करने की, पैसे कमाने की। डिजिटल मार्केटिंग का फील्ड बहुत ही बड़ा है और इसे कई अलग-अलग बिज़नेस मन अपने बिज़नेस बढ़ने के लिए, स्टूडेंट पैसे कमाने के लिए यूज़ किया जा सकता है।

Scope of digital marketing course in hindi

स्टूडेंट्स के लिए-  डिजिटल मार्केटिंग स्टूडेंट्स के लिए अपने करियर के रास्ते पर या चाहे तो पार्ट टाइम काम करने का एक सही तरीका है। वे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके किसी एक niche को लेकर अपने लिए पैसे कमाने का नए जरिये के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर सकते हैं। बिज़नेस के लिए- डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस  के लिए अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है। 

Digital Marketing Course in Hindi करने के फायदे

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स हिंदी में सिखने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है की हम अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को उन लोगो को टारगेट करते है जिनकी मूल भाषा हिंदी है। अपनों जानकर आश्चर्य होगा की हिंदी दुनिया में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, इसलिए यह उन लोगों के लिए  डिजिटल मार्केटिंग सीखना महत्वपूर्ण है जो इस भाषा को बोलने में सक्षम है और अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहता है। 

आइये अब बात करते है बेस्ट हिंदी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में। 

Digital Marketing Course in Hindi कैसे खोजें

इंडिया में कई अलग-अलग डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में उपलब्ध हैं, ऐसे कई इंस्टिट्यूट ,यूट्यूब चैनल और वेबसाइट प्लेटफॉर्म  है जो हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते है। लेकिन उनमें से सभी सिखने लायक नहीं बनाए गए हैं। आपको यह रिसर्च करना पड़ेगा कि आपको एक ऐसा कोर्स मिले जिसमें डिजिटल मार्केटिंग के सभी महत्वपूर्ण कंटेंट को शामिल किया गया हो। एक अच्छा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और कंटेंट मार्केटिंग जैसे विषयों को कवर करेगा। एक ऐसे कोर्स का चयन करें जिसमें लेक्चर और प्रैक्टिकल  दोनों शामिल हों। सबसे अच्छी चीजों में से एक जो आप कर सकते हैं वह है एक ऐसा कोर्स को रिसर्च करना जो आपकी मूल भाषा हिंदी में हो। इस तरह, आप कंटेंट को अच्छी तरह समझ सकेंगे और कोर्स का अधिकतम लाभ उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, एक ऐसा कोर्स को खोजने का प्रयास करें जिसे अनुभवी मेंटर द्वारा पढ़ाया जाता हो। 

इस पोस्ट में हम वेबसाइटऔर यूट्यूब चैनल के बारे में बात करेंगे क्योकि वेबसाइट और चैनल से घर बैठ के सीखना आसान होता है। कोर्स को करने से पहले, अलग-अलग प्लेटफॉर्म और चैनल पर जाकर रिसर्च करने के लिए कुछ समय निकालें और अपने स्तर के और सीखने लायक के अनुसार एक का चुनाव करें। ऐसा करने से आप कोर्स का अधिकतम लाभ उठा सकते हो। एक बार जब आपको सही डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मिल जाए, तो बस शुरू करना बाकी है।

Top best 3 Digital Marketing course in Hindi

यह हम टॉप बेस्ट प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल की बात करेंगे जो हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग सिखातें है। जो आपको कोर्स को चयन करने में काफी मदद मिलेगी। अंत में मैं आपको एक एंड्रॉइड ऍप के बारे में बताया जायेगा जो आपको सिखने में हेल्पफुल होगी। 

1.Digital Azadi

डिजिटल आज़ादी स्कूल के नाम से यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा डिजिटल मार्केटिंग उम्दा तरीके से सिखाया जाता है। यह डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स हिंदी में सिखने का one of the best कोर्स है।अगर हम डिजिटल मार्केटिंग की बात करें, तो यहाँ पर आप Beginner से लेकर Advanced Digital Marketing Course Online कर सकते है डिजिटल आज़ादी स्कूल के रचयिता संदीप भंसाली सिर हैं। जो हमें डिजिटल मार्केटिंग के साथ साथ जीवन में पॉज़िटिव रहने की सीख भी देते हैं। मैं डिजिटल आज़ादी का स्टूडेंट्स हूं और मैं यहां से डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में बहुत ही शानदार तरीके से सीख रहा हूं। हिंदी भाषी पर्सन हो की टारगेट करके इस कोर्स को डिज़ाइन किया गया है। मैं इस कोर्स को highly recommended करता हूँ। 

Digital azadi school

डिजिटल आज़ादी स्कूल के इस कोर्स मे बहुत ही कॉम्प्लेक्स टॉपिक को सिंप्लिफाई करके समझाने का प्रयास किया गया है।यह कोर्स अपने हिंदी भाषा में उपलब्ध है। जिसकी वजह से यह कोर्स अन्य कोर्स की तुलना में अपनी अलग पहचान बनाती है। यह स्कूल सत्य, प्रेम, सेवा, शक्ति, भक्ती, युक्ति, तन, मन और धन इन नौ प्रिंसिपल पर चलती है। इन नौ प्रिंसिपल का यूज करके हम डिजिटल मार्केटिंग के किसी भी क्षेत्र में जीवन के किसी भी स्थान पर चाहे वह बिजनेस के क्षे‌‌त्र हो, जॉब के क्षेत्र हो या फिर फ्रीलांसर के क्षेत्र हो हर जगह सफलता हासिल किया जा सकता हैं। इन सब क्वालिटी के कारण यह स्कूल अन्य दूसरे से भिन्न है। डिजिटल आज़ादी स्कूल का यह डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स वन ऑफ़ दी बेस्ट कोर्स है। इस प्लेटफॉर्म का यूट्यूब चैनल भी है जो हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

2. Udemy Digital Marketing Course in Hindi-

यह एक अमेरिकन कंपनी है, जो की बहुत से ऑनलाइन कोर्स कराती है यह एक ऑनलाइन एजुकेशन वेबसाइट है। अगर डिजिटल मार्केटिंग की बात करें तो इसमें बिगिनर से लेकर एडवांस तक के पूरा ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग उपलब्ध है।  इसमें फ्री और paid दोनों प्रकार के ऑनलाइन कोर्स कर सकते है। इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात है की अगर आप इंग्लिश में अच्छे नहीं है तो इस कोर्स को आप हिंदी में भी कर सकते है। 

अगर आप इस वेबसाइट से डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते है तो आप इसकी रेटिंग और रिव्यु चेक कर ले। उसके बाद आप इसमें रजिस्टर कर सकते है।

Udemy Digital Marketing Course in Hindi

3.WsCube Tech-

उमर तश्कर सर ने यह चैनल 2015 में बनाया था। यह यूट्यूब चैनल होने के साथ साथ ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में सिखने का अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहाँ आपको डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित सारे टुटोरिअल और एडवांस ट्रेनिंग फ्री में सिखने को मिल जाता है। इसमें फ्री और पेड दोनों प्रकार के कोर्स मिल जातें है। इनका यह कोर्स यूट्यूब पर बिलकुल मुक्त है। इन्होने अपने डिजिटल मार्केटिंग करिकुलम के सारे महत्वपूर्ण बिन्दुओ को विस्तार से समझया है की इसका पेड वर्शन लेने की जरूरत नहीं होती। 

WordPress, Java, Python, Google Analytics, SEO से लेकर Web Development तक सबकुछ मुफ्त में Step by Step पढ़ाया जाता है |

4.Google Primer App Course-

मोबाइल से डिजिटल मार्केटिंग सीखना बहुत ही आसान होता है क्योकि मोबाइल को कही भी ले जाकर सीख सकतें है। इस सुविधा को देखते हुए गूगल ने ही इस aap को बनाया है। जिसमे आप डिजिटल मार्केटिंग के बहुत से कोर्स बेहद आसानी से सीख पायेंगे।  डिजिटल मार्केटिंग की सारी चीजें आप हिदी भाषा में सीख सकेंगे,जो की बिलकुल मुफ्त मे। परन्तु इसमें केवल thoery ही सीख पाएंगे, प्रैक्टिकल नहीं। 

इसके लिए आपको  Application डाउनलोड करने की जरुरत पड़ेगी ! और यह Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है

Google Primer App

 Conclusion

इस आर्टिकल में हमने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में सीखनी है तो आप इस आर्टिकल फॉलो करें। अगर आप प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटर बनना चाहते है, तो आपको एडवांस नॉलेज होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हमने यह भी बताया है की कैसे आप एक अच्छी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में चुन सकते है। डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छी फील्ड है। जिसको सिखने के बाद आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है और जिससे आपको  काफी लाभ होगा। यह पार्ट टाइम ऑनलाइन  earning का बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है जिससे अनेकों लोगों ने इसका उपयोग करके अपना करियर बनाया है और आप भी बना सकते हो| अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताये और अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें। 

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो करें। हमें उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी होगी! यदि आपने किया है, तो डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित विभिन्न विषयों पर हमारे अन्य पोस्ट देखना सुनिश्चित करें!